नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- रायबरेली में भीड़ हिंसा में मारे गए दलित हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुलाकात करने फतेहपुर पहुंचेंगे। वह चकेरी एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से फतेहपुर जाएंगे। राहुल गांधी के पहुंचने से पहले हरिओम के परिवार का बयान वायरल हो रहा है। परिवार का कहना है कि सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट है। वह दुख में हैं। वह राजनीति नहीं चाहते हैं। वह राहुल से नहीं मिलेंगे। वहीं कांग्रेस के नेताओं का दावा है कि हरिओम के परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है। कांग्रेस का आरोप है कि प्रशासन दबाव बना रहा है। आपको बता दें कि रायबरेली में भीड़ हिंसा में मारे गए हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुलाकात करेंगे। बताया गया कि राहुल गांधी स्पेशल फ्लाइट से सुबह दिल्ली से चकेरी एयरपोर्ट पहु...