नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भाजपा ने पश्चिम बंगाल में सांसद और विधायकों पर जानलेवा हमले की घटनाओं पर नेता विपक्ष राहुल गांधी की चुप्पी की आलोचना की है। सत्तारूढ़ दल ने उनको संविधान लेकर घूमने वाले दलों का नेता करार दिया है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि राहुल गांधी का आक्रोश पश्चिम बंगाल में क्यों नहीं पहुंचता है। उन्होंने तेलंगाना में फर्जी वोटर कार्ड बांटने के मामले में कांग्रेस नेता के पकड़े जाने पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के घर में ही महा वोट चोरी हो गई है। भाजपा ने पश्चिम बंगाल में भाजपा सांसद व विधायकों पर हमले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अपने हमले जारी रखते हुए कहा कि यह तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा योजनाबद्ध तरीके से किया गया हमला है। यह तृणमूल की तालिबानी मानसिकता और हिंसक संस्कृति क...