नई दिल्ली, जून 10 -- गायक राहुल वैद्य ने क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर पोस्ट की गई इंस्टा स्टोरी और उसके बाद की प्रतिक्रियाओं पर खुलकर बात की। राहुल ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा कि जो कुछ भी उन्होंने पोस्ट किया, वो गुस्से में नहीं, मस्ती में किया मजाक था, लेकिन लोगों ने उसे गलत समझ लिया और बात बहुत बढ़ा दी गई।'मैंने रिएक्शन दिया और बात बढ़ गई' राहुल वैद्य ने इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैंने वो स्टोरी फन में पोस्ट की थी। मीडिया ने उस पर खबर बना दी और वो इंस्टा स्टोरी वायरल हो गई। विराट कोहली के फैंस मुझे गालियां देने लगे। भला बुरा कहने लगे जिस पर मैंने रिएक्शन दिया और वो बात और बढ़ गई।''मैं विराट का बहुत बड़ा फैन हूं' राहुल वैद्य ने आगे कहा, 'विराट कोहली की प्रोफाइल मुझे इंस्टा पर दिखती नहीं थी और मैं उनका बहुत बड़ा फैन रह...