नई दिल्ली, अगस्त 15 -- लाफ्टर शेफ्स और बिग बॉस 14 का हिस्सा रह चुके सिंगर राहुल वैद्य ने सुप्रीम कोर्ट के उस निर्णय का समर्थन किया है जिसमें आवारा कुत्तों को शेल्टर में भेजने की बात कही गई है। राहुल वैद्य ने लिखा कि वो सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को सपोर्ट करते हैं। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का विरोध करने वाले लोगों के लिए राहुल वैद्य ने लिखा कि अगर कुत्तों से इतना ही प्यार है तो घर ले जाओ। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने एक डॉग बाइट का निशान दिखाया और बताया कि 2021 में एक एक्टर के कुत्ते ने उन्हें काट लिया था।राहुल वैद्य ने सपोर्ट किया सुप्रीम कोर्ट का निर्णय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का समर्थन करते हुए राहुल वैद्य ने लिखा- "मैं माननीय न्यायालय के फैसले का समर्थन करता हूं! मुझे कुत्तों से प्यार है, लेकिन जैसा कि गांधी जी ने कहा था, घूम...