लखनऊ, नवम्बर 9 -- लखनऊ। भाकपा (माले) की इटौंजा कमेटी की बैठक में रविवार को युवा नेता राहुल कुमार रावत को सर्वसम्मति से स्थानीय कमेटी का सचिव चुना गया। पार्टी के वयोवृद्ध कम्युनिस्ट नेता रामसागर जगत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पार्टी के जिला प्रभारी रमेश सिंह सेंगर ने कहा कि राहुल को दिवंगत नेता छोटे लाल रावत के अधूरे सपनों को पूरा करने और संविधान पर बढ़ते हमले के खिलाफ संघर्ष करने का संकल्प लेना होगा। बैठक में प्रवीण कुमार गौतम, शिवकुमार गोराही, नंदराम रावत, स्वामी दयाल गौतम, गजराज, रामदेवी रावत, अंगनू, लालबहादुर, अनिल मौर्य और हीरालाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...