नई दिल्ली, मई 22 -- भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। कोहली सबसे लंबे फॉर्मेट में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते थे। उन्होंने 2013 में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिटायरमेंट के बाद चौथे स्थान पर बखूबी जिम्मेदारी निभाई। कोहली का चार नंबर पर बेस्ट रिप्लेसमेंट कौन होगा? यह सवाल लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। केएल राहुल से लेकर शुभमन गिल तक के बारे में कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने चौंकाने वाला दावा किया है। बांगर राहुल या गिल को नहीं बल्कि 33 वर्षीय करुण नायर को बेस्ट रिप्लेसमेंट मानते हैं। बता दें कि भारत को जून में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाना है। नायर लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच 2017 ...