रांची, अक्टूबर 3 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू थाना क्षेत्र के माहिल, मेराल, हस्सा, खूंटी समेत कई स्थानों से सैकड़ों महिला और पुरुष शुक्रवार को मुरहू थाना पहुंचे। वे 30 सितंबर को मुरहू थाना परिसर में बीएसएफ जवान राहुल मांझी के फांसी लगाने और घर से जबरन उठाने के मामले में हो रही विलंबपूर्ण कार्रवाई के विरोध में आए थे। ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर थाना प्रभारी नॉवल गॉडविन केरकेट्टा से मुलाकात की और कई सवाल किए। इस दौरान ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को आवेदन सौंपकर राहुल मांझी के अपहरण और मारपीट में शामिल लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। परिजन ने बताया कि 29 सितंबर को मृतक राहुल मांझी अपने सात वर्षीय बेटे चॉमिन को खिलाने माहिल गांव गया था। वहां से लौटते समय दो ऑटो पर सवार कुछ युवक मेराल पहुंचे और छेड़खानी का आरोप लगाकर उसे जबरन अपने साथ...