कौशाम्बी, जून 7 -- भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मराज मौर्य के निर्देश पर गुलामीपुर में शनिवार को भाजपा मंडल कार्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मत से युवा भाजपा नेता व नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के सभासद राहुल कुशवाहा को संगठन का महामंत्री बनाया गया वही अजय मौर्य को मंडल मंत्री एवं मुन्ना साहू को कोषाध्यक्ष का दायित्व देते हुए पार्टी हित में काम करने की बात कही। गुलामी पर स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में में शनिवार को भाजपा मंडल की बैठक हुई। बैठक में आगामी 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। मंडल अध्यक्ष प्रदीप पटेल ने बताया 2017 की तरह इस बार भाजपा का तीनों विधानसभा सीटों पर कब्जा होगा। इसके लिए कार्यकर्ता लोगों के बीच पहुंचकर सरकार द्वारा चलाई योजनाओं को बताते हुए सहायता करें। महामंत्री पद मिलने के बाद...