पटना, जुलाई 19 -- बिहार में जारी वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने देश के बड़े 35 नेताओं को चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण की आड़ में मतदान के अधिकार एवं लोकतंत्र पर हमले किए जा रहे हैं। चिट्ठी में मतदाता सूची पुनरीक्षण की आड़ में लोकतंत्र और संविधान के साथ हो रहे खिलवाड़ और धांधली के विरुद्ध संविधान बचाने के लिए एक साथ आने का किया आह्वान किया है। तेजस्वी ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी, यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत 35 नेताओं खत लिखा है। तेजस्वी ने चिट्ठी में बिहार में 12 से 15 प्रतिशत मतदाताओं के नाम मतदाता-स...