गुड़गांव, अगस्त 28 -- कार्यालय संवाददाता। बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हमला करने और रोहित शौकिन की हत्या करने की वारदात में शामिल एक शूटर से गुरुग्राम पुलिस और एसटीएफ ने पूछताछ शुरू कर दी है। इस शूटर का पिछला कोई आपराधिक रेकॉर्ड नहीं है। इससे पूछताछ की जा रही है कि यह अन्य शूटर के संपर्क में कैसे आया? राहुल फाजिलपुरिया और रोहित शौकिन की हत्या करने की सुपारी किसकी तरफ से दी गई थी? गुरुग्राम पुलिस ने रविवार देर रात को मुठभेड़ के बाद पांच शूटर को गिरफ्तार किया है। इसमें से चार शूटर को गोली लगी है, जबकि सोनीपत के गांव दीपालपुर निवासी 19 वर्षीय गौतम उर्फ गोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गौतम से एसटीएफ और गुरुग्राम पुलिस की तरफ से संयुक्त रूप से पूछताछ की जा रही है। जिन चार शूटर को गोली लगी है, उनके अस्पताल से डिस्चार्ज होने का इंतजार ग...