लखनऊ, अप्रैल 23 -- अभिषेक पोरेल और केएल राहुल की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 13 गेंदे बाकी रहते आठ विकेट से हरा दिया। लखनऊ के पूर्व कप्तान राहुल ने दिल्ली को जीत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पिछले दो सत्रों में एलएसजी के कप्तान रहे केएल राहुल को इकाना के हर विकेट की जानकारी थी, जिसका उन्होंने जमकर फायदा उठाया। सलामी बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने 36 गेंदों में 5 चौके, एक छक्का जड़ा और 51 रनों की तूफानी पारी खेली। केएल राहुल के नाबाद 57 रन बनाए। राहुल ने 42 गेदों में 3 चौके और 3 छक्के जड़े। कप्तान अक्षर पटेल ने 20 गेंदों में नाबाद 34 रन ठोंके। उन्होंने एक चौका और 4 छक्के लगाए और दिल्ली को जीत दिला कर राहुल के साथ पवेलियन लौटे। लखनऊ के 159 रनों के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने मात्र 2 विकेट खोकर 161 रन बनाए औ...