हल्द्वानी, सितम्बर 22 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने सोमवार को एसएसपी नैनीताल से वार्ता कर भोर्षा के तोक शिरूवा निवासी राहुल पांडे पुत्र जीवन पांडे की मौत की निष्पक्ष जांच करने को कहा। विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि राहुल पांडे भवाली स्थित एक होटल में कार्यरत था जिसकी रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की असल वजह सामने आना जरूरी है। इसके लिए एसएसपी नैनीताल को निष्पक्ष जांच करने के लिए कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...