पटना, सितम्बर 23 -- नवरात्र के साथ ही बिहार में पर्व-त्योहार का मौसम शुरू है। महापर्व छठ तक कई पूजा-व्रत लगे रहेंगे। चुनाव की घोषणा से पहले सीट बंटवारे के दावे कई नेता कर रहे हैं, लेकिन किसी भी दल के दावेदारों को पता ही नहीं है कि उनका टिकट पक्का है या कच्चा। दुर्गा पूजा का मेला सजने लगा है लेकिन नेता प्रचार करने के बदले उम्मीदवार बनने के लिए पटना और दिल्ली में कैंप कर रहे हैं। चुनाव आयोग दशहरा के बाद किसी भी समय चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है। सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन (MGB) में सीटों की संख्या के साथ-साथ क्वालिटी (हार-जीत के लिहाज से अच्छी और खराब सीट) पर मामला अच्छे से फंसा हुआ है। सूत्रों का कहना है कि एनडीए में चिराग पासवान की लोक जनश...