नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टी20 विश्व कप का खिताब जीतने वाली दृष्टिबाधित भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सदस्यों से बुधवार को मुलाकात की। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों का धैर्य, अनुशासन और असाधारण भावना पूरे देश के लिए प्रेरणा है। दृष्टिबाधित भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी बुधवार शाम कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी के आवास 10 जनपद पहुंचीं। वहां राहुल ने उनका स्वागत किया। इसके बाद फेसबुक पर एक पोस्ट कर एक जानकारी दी कि टी20 विश्व कप की गौरवान्वित विजेता भारतीय टीम की मेजबानी करने का सम्मान प्राप्त हुआ। उनकी ऐतिहासिक जीत साहस और संभावनाओं का एक शक्तिशाली संदेश है। उन्होंने कहा कि भारत को इन चैंपियन पर गर्व है। भारतीय महिला टीम रविवार को कोलंबो में हुए फाइनल में नेपाल को सात विकेट से हराकर चैंपियन बनी।

ह...