नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। मतदाता सूची में कथित गड़बड़ी को लेकर सरकार पर हमलावर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बेरोजगारी को भी वोट चोरी से जोड़ दिया है। राहुल गांधी का कहना है कि भारत में बेरोजगारी सबसे बड़ी चुनौती है। इसका सीधा ताल्लुक मतदाता सूची में गड़बड़ी से है। इसके साथ राहुल गांधी ने भारत को इससे मुक्त करने को सबसे बड़ी देशभक्ति करार दी है। राहुल गांधी ने 'एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि भारत में युवाओं की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है और इसका सीधा रिश्ता मतदाता सूची में गड़बड़ी से है। उन्होंने कहा कि जब कोई सरकार जनता का विश्वास जीतकर सत्ता में आती है, तो उस सरकार का पहला कर्तव्य युवाओं को रोजगार और अवसर देना होता है। पर, भाजपा ईमानदारी से चुनाव नहीं जीतती है। वह मतदाता सूची में गड़बड़ी और संस्थाओं क...