नई दिल्ली, जून 24 -- लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में वोट की चोरी हुई है और इसको छिपाना ही कबूलनामा है। इसलिए, कांग्रेस डिजिटल मतदाता सूची और सीसीटीवी फुटेज फौरन जारी करने की मांग करती है। राहुल ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के क्षेत्र में सिर्फ पांच माह में मतदाताओं की संख्या आठ प्रतिशत बढ़ गई। दावा किया कि कुछ बूथों पर यह वृद्धि 20 से 50 फीसदी तक हुई। बीएलओ ने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वोट डालने की सूचना दी। मीडिया में आई रिपोर्ट को साझा करते हुए राहुल ने कहा कि मीडिया ने बिना किसी सत्यापित पते वाले हजारों मतदाताओं को उजागर किया है, पर चुनाव आयोग चुप है। आरोप लगाया कि यह अलग-अलग गड़बड़ियां नहीं हैं, बल्कि ...