जहानाबाद, जुलाई 22 -- करपी, निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के अबगिला गांव निवासी राहुल कुमार ने पहले ही प्रयास में यूजीसी-नेट परीक्षा पास कर पूरे गांव और जिले का नाम रौशन किया है। उनकी इस सफलता पर परिवार ही नहीं बल्कि गांववासियों में भी खुशी की लहर है। राहुल के पिता श्रीनिवाश शर्मा हैदराबाद में गार्ड की नौकरी करते हैं। आर्थिक रूप से सीमित संसाधनों के बावजूद राहुल ने बचपन से ही पढ़ाई को अपना लक्ष्य बना लिया था। उन्होंने 10 वीं तक की प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही विद्यालय से प्राप्त की, जहां उन्होंने 81 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। इसके बाद उन्होंने रांची से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की और 85 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा पास की। राहुल की मेहनत और लगन का ही परिणाम है कि उन्होंने प्रतिष्ठित परीक्षा को प्रथम प्रयास में ही सफलता पूर्वक पास किया। अब उ...