लखनऊ, जनवरी 19 -- लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को पार्टी नेताओं से मुलाकात की और प्रदेश के राजनीतिक हालात का जायजा लिया। इसके बाद वह सड़क मार्ग से संसदीय क्षेत्र रायबरेली रवाना हो गए। वह रात तकरीबन साढ़े आठ बजे एयरपोर्ट से रायबरेली के लिए रवाना हुए। राहुल गांधी ऐसे समय में रायबरेली जा रहे हैं, जब प्रदेश में पार्टी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और वीबी-जी-राम-जी के खिलाफ चरणबद्ध कार्यक्रम कर रही है। राहुल गांधी के आने से पहले बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम बाहर मौजूद था। वहीं, वीआईपी लाउंज में उनका स्वागत करने वालों में कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी व कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा, अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्...