नई दिल्ली, फरवरी 18 -- - कहा, रात को नए मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन का निर्णय प्रधानमंत्री की गरिमा के खिलाफ - कांग्रेस नेता ने पीएम की अगुआई में हुई चयन समिति की बैठक में दिया था असहमति पत्र नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) की नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि नए मुख्य चुनाव आयुक्त का आधी रात को चयन करने का निर्णय लेना अपमानजनक है। उन्होंने कहा कि नए सीईसी की नियुक्ति का फैसला वर्ष 2023 में आए सुप्रीम कोर्ट के आदेश की मूल भावना का उल्लंघन है। यही वजह है कि उन्होंने प्रधानमंत्री की अगुआई में हुई बैठक में अपना असहमति पत्र दिया था। राहुल गांधी ने 'एक्स पर पोस्ट कर कहा कि नए सीईसी के चयन के लिए समिति की बैठक में उन्होंने असहमति पत्र प्रस्तुत किया। इसमें कहा गया था कि कार्य...