अमरोहा, नवम्बर 13 -- हसनपुर, संवाददाता। नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली बम ब्लास्ट में नगर के रहरा अड्डा निवासी खाद व्यापारी लोकेश कुमार अग्रवाल एवं मंगरौला निवासी अशोक कुमार गुर्जर की मौत पर गहरा दुख जताया। शोक संवेदना भरी चिट्ठी भेजी, जिसे बुधवार को पार्टी जिलाध्यक्ष ओमकार कटारिया व सचिन चौधरी ने मृतकों के परिजनों को सौंपा। सरकार से पांच करोड़ रुपये मुआवजा मृतकाश्रित परिवारों को देने की मांग की। जिलाध्यक्ष ओमकार कटारिया ने बताया कि राहुल गांधी द्वारा भेजी गई शोक संवेदना का पत्र मृतक अशोक कुमार गुर्जर के बड़े भाई सुभाष गुर्जर एवं मृतक लोकेश कुमार अग्रवाल के बड़े पुत्र गौरव अग्रवाल को सौंपा गया है। पत्र के माध्यम से राहुल गांधी ने कहा है कि दुख की इस घड़ी में पूरी कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है। केंद्र सरकार से म...