पटना, अक्टूबर 30 -- केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने ‎कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर छठ पूजा का अपमान करने का आरोप लगाया और कहा कि उनके बयान से बिहार और पूर्वांचल की माताएं-बहनें आहत हैं। इस महापर्व में बहनें 36 घंटे तक बिना अन्न-जल ग्रहण किए निर्जला व्रत करती हैं। इस पावन त्योहार को जिस तरह से उन्होंने ड्रामा करार दिया, इससे हम सब लोग भी बहुत ही आहत हैं। ‎गुरुवार को भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर्व को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने में लगे हैं। वैसी स्थिति में राहुल गांधी का ड्रामा कहना कतई बर्दाश्त नहीं है। ‎उन्होंने कहा कि महागठबंधन के लोग न सिर्फ वोट की राजनीति करते हैं, बल्कि उन्हें किसी की आस्था से कोई मतलब नहीं है। वे सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं और यही इनका...