महाराजगंज, सितम्बर 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे के राहुल नगर मोहल्ले के एक घर में अजगर निकलने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मोहल्ले के नागरिकों ने वन विभाग को सूचना दी, लेकिन काफी देर तक जब कोई वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा तो मोहल्ले वासियों ने खुद अजगर को पकड़ना शुरू किया। कुछ लोगों ने हिम्मत जुटाया और अजगर को सुरक्षित पड़कर एक बोरे में डाल दिया। नदी के किनारे ले जाकर छोड़ दिया। इस दौरान मोहल्ले में भय का माहौल बना रहा। अजगर देखने वालों की भारी भीड़ भी इकट्ठा हो गई। अजगर पकड़े जाने के बाद मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...