मुजफ्फरपुर, मई 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड दो के राहुल नगर में नाले का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस बरसात यहां के निवासियों को नाला ओवरफ्लो के कारण होने वाले जलजमाव से निजात की उम्मीद है। आपके अपने अखाबार 'हिन्दुस्तान में 28 अप्रैल को प्रकाशित खबर पर निगम ने संज्ञान लिया है। पुराने नाले को तोड़कर नये नाले का निर्माण लेवलिंग दुरुस्त कर शुरू कराया गया है। सिटी मैनेजर विष्णु प्रभाकर लाल ने मंगलवार को नाला निर्माण के संबंध में वार्ड जमादार से रिपोर्ट ली। बताया कि नाले का निर्माण पानी के बहाव के लेवल को दुरुस्त कर हो रहा है। इससे पानी आसानी से निकल सकेगा। राहुल नगर रोड नंबर 10 के शिवकुमार, सुरेश कुमार, पप्पू शर्मा, पंकज शर्मा ने नाले की लेवलिंग को लेकर सवाल उठाया था। इसके साथ ही नाला उड़ाही का काम भी वार्ड दो में निगम ने शुरू क...