नई दिल्ली, जुलाई 12 -- इंग्लैंड के अनुभवी क्रिकेटर जो रूट ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान करुण नायर का एक शानदार कैच लपका। स्लिप में खड़े जो रूट ने कैच लेने के साथ ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में नंबर वन फील्डर बन गए हैं। उन्होंने भारत के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा। इससे पहले जो रूट ने शतक लगाया था और टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भारत के दिग्गज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा था। जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन टेस्ट क्रिकेट में 211वां कैच लपका। उन्होंने सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा। द्रविड़ ने 210 कैच लिए हैं। महेला जयवर्धने के नाम 205 कैच हैं, वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। करुण आर्चर और ...