नई दिल्ली, जनवरी 28 -- टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम को टी20 विश्व कप डिफेंड करने के लिए फेवरेट बताया है। उन्हीं की कोचिंग ने भारत ने 17 साल बाद टी20 विश्व कप 2024 में जीता था। 29 जून को भारतीय टीम फिर से विश्व चैंपियन बनी थी और उसके बाद राहुल द्रविड़ ने हेड कोच के तौर पर अपना इस्तीफा दे दिया था। वे पहले ही अपने इस्तीफे को पोस्टपोन कर चुके थे, जब टीम को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार मिली थी। 13 साल का सूखा भारत ने 2024 में खत्म किया था और अब कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की जोड़ी के पास मौका है कि वे इतिहास लिखें, क्योंकि कोई भी टीम टाइटल डिफेंड नहीं कर पाई है और न ही घर पर टी20 विश्व कप जीत पाई है। भले ही टीम पिछले करीब ढाई साल से घर पर टी20 सीरीज नहीं हारी है, लेकिन राहुल द्रविड़ ने याद दिलाया कि T20 क...