नई दिल्ली, जुलाई 16 -- टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ का महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 ऑक्शन में दिल टूट गया। कूच बिहार ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले समित को कर्नाटक की टी20 लीग में खरीदार नहीं मिला। 19 वर्षीय समित को जूनियर क्रिकेटर्स की सी कैटेगरी में रखा गया था लेकिन किसी फ्रेंचाइजी ने भाव नहीं दिया। वहीं, कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित किए जाने वाले टूर्नामेंट के चौथे सीजन की नीलामी में देवदत्त पडिक्कल की बल्ले-बल्ले हुई। भारत के लिए चार इंटरनेशनल मैच खेल चुके बाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज पडिक्कल सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा पडिक्कल को हुबली टाइगर्स ने 13.20 लाख रुपये में खरीदा। उनके बाद सबसे बड़ी बोली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले अभि...