पटना, अगस्त 9 -- उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी व विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव दोनों पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव में अभी झूठ बोलने की प्रतियोगिता चल रही है। शनिवार की सुबह ट्वीट कर कहा कि एक झूठ राहुल गांधी लेकर आते हैं तो दूसरा झूठ तेजस्वी लेकर आते हैं। आरोप लगाया कि कौन झूठा नम्बर एक है, अभी तय करना बहुत कठिन है। कहा कि दोनों में सिर्फ इतना है कि एक स्टेट लेवल का झूठा है तो दूसरे नेशनल लेवल के।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...