पटना, अगस्त 19 -- उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा चुनाव आयोग समेत विभिन्न संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाने को नकारात्मक मानसिकता से प्रेरित बताया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि राहुल-तेजस्वी 'जननायक कहलाने का सपना देखते हैं, पर उनका कार्यकलाप पूरी तरह 'खलनायकों जैसा है। उपमुख्यमंत्री ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि जहां एनडीए की डबल इंजन सरकार विकसित बिहार की बात करती है, वहीं ये लोग भय और भ्रम फैलाकर विभाजित बिहार बनाने का एजेंडा चला रहे हैं। लोकतंत्र में विपक्ष की रचनात्मक भूमिका होनी चाहिए, जबकि ये पूरी व्यवस्था को अराजकता और अविश्वास की आग में झोंकना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि देश के साथ हमारा बिहार भी विकास के रास्ते पर रफ्तार पकड़ चुका है। बीते 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व...