बगहा, अगस्त 30 -- बेतिया। वोट अधिकार यात्रा में पश्चिम चंपारण के कुड़िया कोठी में राहुल गांधी व तेजस्वी प्रसाद यादव का स्वागत एमएलसी सौरभ कुमार ने किया। एमएलसी ने राहुल गांधी व तेजस्वी प्रसाद यादव को चांदी का मुकुट भेंट किया। सौरभ ने कहा कि यह अद्वितीय दृश्य पश्चिम चंपारण की जनता की लोकतांत्रिक चेतना, संघर्षशीलता एवं अपने अधिकारों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह आयोजन केवल स्वागत मात्र नहीं, बल्कि जनता की आवाज़ को बुलंद करने और उनके लोकतांत्रिक अधिकारों की लड़ाई को और सशक्त बनाने का संकल्प है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...