आरा, अगस्त 28 -- -आरा में एनडीए के सम्मेलन में भाजपा के वरीय नेताओं ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश आरा, प्रधान संवाददाता। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और भाजपा के वरीय नेता नित्यानंद राय ने गुरुवार को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। कहा कि ये परिवारवाद वाले भ्रष्टाचारी लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाते हैं, जबकि मोदी देश के लिए भगीरथ के समान हैं। स्थानीय क्लब में आरा विधानसभा क्षेत्र के एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राय ने कहा कि विपक्ष के दोनों नेता झूठ और फरेब के दम पर बिहार के लोगों के बीच अफवाह फैलाने में जुटे हैं। ये घमंडी हैं और देश विरोधी ताकतों के दम पर सत्ता हासिल करना चाहते हैं। बिहार की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में इन्हे धूल चटा देगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने बिहार में व...