भागलपुर, सितम्बर 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि राहुल-तेजस्वी जिस यात्रा पर निकले हैं, वह निरर्थक है। दोनों मानसिक रूप से दिवालिया हो गए हैं। दोनों को 2025 के विधानसभा चुनाव के बाद कोई नहीं पूछेगा। मांझी रविवार को टाउन हॉल में हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा की जनसमर्थन सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मंच से ऐलान किया कि उनकी पार्टी के 20 से 30 सदस्य अगर विधानसभा पहुंच जाते हैं तो वह गरीबों की आवाज को वहां और ज्यादा बुलंद कर सकेंगे। उन्होंने इसके लिए सभी दलितों को एकजुट होकर चुनाव में अपना दमखम दिखाने को कहा। लोगों से अपील की कि चुनाव में लालच और दारू को छोड़कर खुद के और अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करें। उन्होंने एनडीए गठबंधन के डबल इंजन की सरकार को हिट बताया और कहा ...