पटना, अगस्त 30 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी माता पर अभद्र टिप्पणी करने वालों का न सिर्फ राजनीतिक बल्कि सामाजिक बहिष्कार भी किया जाना चाहिए। जो किसी की मां का सम्मान नहीं कर सकता, ऐसे लोग किसी महिला का क्या सम्मान करेंगे। कहा कि राहुल-तेजस्वी के खिलाफ पूरा देश आक्रोशित है। पूछा कि ये राजनीति को और कितना गन्दा करेंगे। श्री मिश्र ने कहा कि शुक्रवार को पटना में भाजपा के विरोध प्रदर्शन पर जिस तरह कांग्रेस के लोगों ने पत्थरबाजी की, इससे साफ हो गया है कि ये बिहार में अराजकता का माहौल कायम करना चाहते हैं। ऐसे लोगों से बिहार की जनता को सावधान रहने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...