बिहारशरीफ, अगस्त 19 -- राहुल-तेजस्वी की वोट बचाओ यात्रा कल पहुंचेगी नालंदा गरीबों का वोट काट रहा चुनाव आयोग : राजद इस्लामपुर विधायक ने मतदाता सूची में गड़बड़ी पर उठाए गंभीर सवाल फोटो: पप्पू राजद: बिहारशरीफ के गढ़पर मोहल्ले में सोमवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते इस्लामपुर विधायक राकेश कुमार रौशन। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था की तरह नहीं, बल्कि एक राजनीतिक दल के रूप में काम कर रहा है। यह लोकतंत्र के लिए खतरा बन गया है। ये बातें इस्लामपुर के राजद विधायक राकेश कुमार रौशन ने सोमवार को प्रेस वार्ता में कहीं। उन्होंने दावा किया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) के नाम पर बिहार में 65 लाख लोगों के नाम बिना कोई ठोस कारण बताए काट दिए गए हैं, जिनमें ज्यादातर गरीब, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय के मतदाता हैं। विध...