भागलपुर, अगस्त 17 -- राजद की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष सह पूर्व कैबिनेट मंत्री चक्रपाणि हिमांशु की अध्यक्षता में उनके आवासीय कार्यालय श्रीरामपुर, अकबरनगर में आयोजित की गई। बैठक में आगामी वोट अधिकार यात्रा की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। चक्रपाणि ने बताया कि 22 अगस्त को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एवं बिहार के विपक्ष के नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव संयुक्त रूप से वोट अधिकार यात्रा की शुरुआत करेंगे। यात्रा मुंगेर से प्रारंभ होकर भागलपुर जिले के सुल्तानगंज, अकबरनगर, चंपानगर चौक, जीरोमाइल, भागलपुर शहर होते हुए कचहरी खेल मैदान तथा नवगछिया तक जाएगी। यात्रा का रात्रि विश्राम नवगछिया में होगा, जबकि 27 अगस्त को यह कुर्सेला होते हुए कटिहार की ओर रवाना होगी। उन्होंने क...