मधुबनी, अगस्त 26 -- पंडौल,एक संवाददाता। कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं राजद नेता तेजस्वी यादव की प्रस्तावित यात्रा को सफल बनाने को लेकर सोमवार को सकरी के कोशी आईबी परिसर में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री अली असरफ फातमी ने की। बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए फातमी ने कहा कि आगामी यात्रा सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनता की आवाज को सशक्त बनाने का माध्यम है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर लोगों को यात्रा में शामिल होने के लिए प्रेरित करें, ताकि यह यात्रा ऐतिहासिक बन सके। फातमी ने इस दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार दोनों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार की डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है। गरीबों, किसानों, युवाओं और मजदूरों की समस्याओं का समाध...