पटना, अगस्त 20 -- कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की बिहार वोटर अधिकार यात्रा से समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी जुड़ेंगे। वे 28 अगस्त को सीतामढ़ी में राहुल और तेजस्वी के साथ यात्रा में शिरकत करेंगे। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग द्वारा कराए जा रहे वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) के विरोध में इंडिया गठबंधन के नेताओं द्वारा यह यात्रा निकाली जा रही है। एसआईआर के मुद्दे पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव विपक्षी नेताओं को लामबंद कर रहे हैं। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि इस यात्रा में अखिलेश यादव का जुड़ना वोट चोरी के खिलाफ हमारे इस जन आंदोलन और मजबूत करेगा। बता दें कि...