पटना, सितम्बर 12 -- केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने आरोप लगाया है कि बिहार कांग्रेस द्वारा एआई जेनरेटेड वीडियो से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता को अपमानित किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद ने फैसला कर लिया है कि हम नहीं सुधरेंगे। मैं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को बता देना चाहता हूं कि बिहार की जनता ने पहले भी आपको सुधारा है, इस बार भी आपको सुधारने जा रही है। शुक्रवार को जारी बयान में श्री राय ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के कहने पर प्रधानमंत्री और उनकी माता को बार-बार अपमानित किया जा रहा है। इससे पहले घुसपैठिया बचाओ यात्रा के दौरान पीएम की मां के बारे में अपशब्द बोले गये, जिसको लेकर बिहार की जनता में आक्रोश है। इतने से भी मन नहीं भरा तो फिर से प्रधानमंत्री और उनकी माता को अपमानित किया गया। इससे साफ...