पटना, अगस्त 18 -- पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है कि एसआईआर के मसले पर वोटर अधिकार यात्रा निकालकर तेजस्वी यादव और राहुल गांधी समय बर्बाद कर रहे हैं। तेजस्वी लाइन से भटक चुके हैं। यह सच है कि हमने उनको मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया था, लेकिन अब तेजस्वी धीरे-धीरे भटक चुके हैं। सोमवार को निर्वाचन विभाग पहुंचने पर तेज प्रताप की ओर से एक राजनीतिक पार्टी बनाने के रूप में देखा गया, लेकिन तेज प्रताप ने इससे इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वे महुआ विधानसभा के वोटरों की सूची लेने के लिए निर्वाचन विभाग आए थे। हालांकि सूत्रों के अनुसार वे जल्द ही एक राजनीतिक पार्टी बना सकते हैं। वहीं एक मीडिया चैनल से बातचीत में तेज प्रताप ने कहा कि मेरे मन में भी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा है। जब सीएम बनेंगे तभी पिताजी (लालू प्रसाद) की तरह जमीनी स्तर पर काम ...