नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच महागठबंधन 29 अक्टूबर से अपने प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत करने जा रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इसी दिन बिहार के दो इलाकों यानी मुजफ्फरपुर के सकरा और दरभंगा ग्रामीण में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उनके साथ राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव मंच साझा करेंगे। दोनों अपनी मौजूदगी के साथ सियासी माहौल को अपने खेमे में करने की पूरी कोशिश करने वाले हैं। हालांकि, इन सभाओं में प्रियंका गांधी वाड्रा की मौजूदगी टल गई है। मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि राहुल गांधी की दोनों सभाएं महागठबंधन के लिए खास अहमियत रखती हैं, क्योंकि यह राहुल और तेजस्वी की पहली साझा रैली होगी, जब से तेजस्वी को गठबंधन का चेहरा घोषित किया गया है।एक दिन...