हाजीपुर, अक्टूबर 31 -- लालगंज । संवाद सूत्र मोंथा चक्रवात के असर के कारण शुक्रवार को दिनभर कभी रिमझिम तो कभी मूसलाधार बारिश होती रही। बावजूद इसके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लालगंज के कॉमर्स कॉलेज में एनडीए समर्थित भाजपा के प्रत्याशी संजय कुमार सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने बिहार के महान सपूत संविधान सभा के अध्यक्ष डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, बाबू जगजीवन राम, महान राजनीतिज्ञ चाणक्य को याद करते हुए कहा कि इसी बिहार में गौतम बुद्ध सिद्धार्थ से महात्मा बुद्ध बने। चुनावी सभा के संबोधन में हुंकार भरते हुए राहुल गांधी पर उन्होंने बड़ा हमला बोला। कहा कि जहां भी वे चुनाव प्रचार में जाते वहां एनडीए की जीत सुनिश्चित हो जाती है। यही बताने के लिए हम यहां आए हैं। विकसित भारत के लिए विकसित बिहार का होना आवश्यक है। ...