देवघर, दिसम्बर 24 -- देवघर। बिहार भाजपा नेता भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के संस्थापक आशुतोष कुमार के भाई आलोक कुमार की मौत मामले में झायुमो देवघर जिलाध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को देवघर मुख्य बाजार बंद रहा। मृतक के भाई आशुतोष कुमार मध्याह्न करीब 12 बजे बिहार के गयाजी से देवघर पहुंचे। बंद समर्थकों के साथ आशुतोष पैदल जुलूस की शक्ल में वीआईपी चौक से टावर चौक पहुंचे और सड़क जाम कर दिया। प्रशासन ने बंद को अवैध घोषित कर रखा था, शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराए गए थे। वीआईपी चौक से लेकर टावर चौक सहित मुख्य बाजार में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई थी। बावजूद बंद समर्थक पुलिस व्यवस्था पर हावी दिखे। करीब दो घंटे तक टावर चौक जाम कर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान एसडीपीओ अशोक ...