नई दिल्ली, अगस्त 4 -- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से मिली फटकार के बाद भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। भारतीय सेना पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी भारतीय सेना से नफरत करते हैं। भाजपा ने राहुल गांधी को चीन गुरु का नाम देते हुए यह भी कहा है कि राहुल गांधी को विदेशी ताकतें 'रिमोट कंट्रोल' से चला रही हैं। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सेना पर की गई टिप्पणी को लेकर लखनऊ की एक अदालत में राहुल गांधी के खिलाफ जारी कार्यवाही पर रोक लगा दी। हालांकि इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को फटकार लगाते हुए कहा है कि एक सच्चा भारतीय इस तरह की टिप्पणी नहीं कर सकता। कथित तौर पर राहुल गांधी ने दिसंबर 2022 में भारत जोड़ो ...