गोरखपुर, अगस्त 31 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा में शामिल यूथ कांग्रेस पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता अंकित पाण्डेय ने गोपालगंज में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से यात्रा में मुलाकात की। अंकित पाण्डेय ने छात्र राजनीति और राजनीतिक शिक्षा को लेकर कुछ अहम मुद्दे उठाए। बकौल अंकित राहुल गांधी ने इस पर सहमति जताते हुए देखने की बात कही है। राहुल गांधी इन दिनों वोटर अधिकार यात्रा के जरिए देशभर में युवाओं और मतदाताओं से संवाद कर रहे हैं। इस दौरान वे विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक मुद्दों पर युवाओं के विचार भी जान रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...