नई दिल्ली, मई 2 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनावों की तत्काल बहाली के लिए उनके समर्थन और हस्तक्षेप की मांग की गई। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में कहा कि लगभग सभी केन्द्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों-कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव या तो प्रतिबंधित कर दिए गए हैं या अनिश्चितकाल के लिए टाल दिए गए हैं। डीयू, जेएनयू और हैदराबाद जैसे परिसरों में भी प्रशासनिक हस्तक्षेप और कानूनी हथकंडों के माध्यम से छात्रसंघों को कमजोर किया जा रहा है। जहां भी चुनाव हुए हैं, वहां वंचित वर्गों से छात्र नेता उभरते हैं और सरकार से जवा...