दरभंगा, सितम्बर 3 -- लहेरियासराय। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान गत 27 अगस्त को मब्बी में एनएच 27 किनारे स्थित मां दुर्गा लाइन होटल के संचालक शुभम सौरभ की बाइक गुम होने के बाद लोस में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पटना में उन्हें अपने हाथों से नई बाइक दी। राहुल गांधी के हाथों से बाइक की चाबी मिलते ही शुभम सौरभ प्रसन्न हो गए। शुभम सौरभ ने मंगलवार को बातचीत के दौरान बताया कि अब उन्हें कोई शिकायत नहीं है। हालांकि अभी तक गुम हुई बाइक को लेकर उन्होंने थाने में आवेदन नहीं दिया है। बताया जाता है कि विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के चूनाभट्ठी के रहने वाले शुभम सौरभ का फोरलेन पर मां दुर्गा लाइन होटल है। इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी के सुरक्षा घेरे में तैनात एक कमांडो ने उनके पिता अनिल राय की पल्सर 220 बाइक ले ली और यात्रा के ब...