देहरादून, सितम्बर 7 -- मोदी सरकार द्वारा जीएसटी के दो स्लैब हटाने को लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर है। उनका कहना है कि राहुल गांधी सही थे और केंद्र को आठ साल बाद स्वीकार करना ही पड़ा। राहुल गांधी ने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स करार दिया था। शनिवार को देहरादून कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन ने जीएसटी में बदलाव को देरी से उठाया गया अधूरा सही कदम बताया है। मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि जीसटी कर प्रणाली में हुए ताजा सुधार से साफ हो गया है कि लोगों पर टैक्स का अनुचित बोझ लादा गया था। इसीलिए पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स का नाम दिया था। केंद्र सरकार ने आठ साल बाद माना कि राहुल गांधी सही थे। यह भी पढ़ें- GST को गब्बर सिंह सिंह टैक्स बुलाया, अब क्रेडिट चाहिए? CO...