अहमदाबाद, अप्रैल 15 -- कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को गुजरात के अरावली जिले के मोडासा इलाके में 'संगठन सृजन अभियान' शुरू करने वाले हैं। इसका मकसद पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जिला कांग्रेस समितियों को ताकत देकर और जवाबदेही की एक नई प्रणाली शुरू करके पार्टी का पुनर्गठन करना है। राहुल गांधी पार्टी के अभियान की शुरुआत करने के लिए दो दिन के गुजरात दौरे पर जाएंगे। यह पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के 2025 को संगठनात्मक सुधारों का वर्ष कहने के अनुरूप है। इस प्रतिबद्धता को एक सप्ताह पहले अहमदाबाद में हुई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की बैठक के दौरान भी दोहराया गया था। कांग्रेस के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने गांधी की यात्रा के बारे में एक्स पर लिखते हुए कहा,"आज और कल राहुल गांधी इस प्रक...