मोतिहारी, अगस्त 19 -- मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आगामी 28 अगस्त को जिले में आयोजित मतदाता अधिकार यात्रा की तैयारियों को लेकर सोमवार को इंडिया गठबंधन नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक छतौनी के एक आवासीय होटल में हुई। अध्यक्षता इंडिया गठबंधन के जिला संयोजक सह राजद जिलाध्यक्ष, विधायक मनोज कुमार यादव व मंच संचालन कांग्रेस जिलाध्यक्ष शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय ने किया। इंडिया गठबंधन के संयोजक विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि चुनाव आयोग एनडीए सरकार के इशारे पर काम कर रही है। सर्वे रिपोर्ट बता रही है कि बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार और तेजस्वी प्रसाद यादव मुख्यमंत्री बनने वाले हैं। कहा कि 28 अगस्त को मोतिहारी का मतदाता अधिकार यात्रा ऐतिहासिक होगा। यात्रा में कांग्रेस...