लखीसराय, अगस्त 19 -- चानन, निज संवाददाता। बिहार के सासाराम से शुरू हुई राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव की मतदाता अधिकार यात्रा पर पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस और उसकी सहयोगी दल राजद एक व्यक्ति, एक वोट की रक्षा की बात करते हैं, लेकिन उनका असली एजेंडा एक परिवार और एक वंशवादी शासन को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। वे मंगलवार को मननपुर में पार्टी कार्यकर्त्ताओं के साथ ही लोगों की समस्याओं को सूनने के बाद पत्रकारों से खास बातचीत के क्रम में कहा। उन्होंने कहा कि 2005 के पहले सूर्यगढ़ा विधानसभा में कमजोर मतदाताओं को मत देने से वंचित किया जाता था। मेरे रीजन में पहली बार सूर्यगढ़ा में निष्पक्ष मतदान हुआ था। उस वक्त 35 हजार से ज्यादा फर्जी मतदाताओं को मताधिकार से वंचित किया था। बिहार की जनता जानती है ...