संभल, सितम्बर 26 -- कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे मामले की सुनवाई अब 28 अक्टूबर को होगी। हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता ने जिला न्यायालय स्थित एडीजे की अदालत में याचिका दायर की थी। जिसमें आरोप लगाया गया है कि राहुल गांधी समाज में अस्थिरता फैलाने वाले बयान देते हैं। उन्होंने याचिका में आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने 15 जनवरी को एक बयान में कहा था कि हमारी लड़ाई बीजेपी-आरएसएस से नहीं, बल्कि भारत राज्य से है। याचिकाकर्ता सिमरन गुप्ता ने इस बयान को देश के नागरिकों और लोकतंत्र का अपमान बताते हुए कहा कि यह टिप्पणी करोड़ों लोगों की भावनाओं को आहत करती है। उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने संभल के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी। कोई कार्रवाई नहीं होने पर 23 जनवरी को अदालत में याचिका दायर की। कोर्ट ने पहले र...